अमेरिकी सैनिकों के लौटते ही तालिबान ने बदले रंग, शव को लटकाकर उड़ाया अमेरिका का चौपर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क : अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी होते ही तालिबान ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। देश के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार में तालिबान के हाथ लगे अमेरिकी हेलिकॉप्टर को ब्लैक हॉक को उसके लड़ाके उड़ाते दिखे हैं। इसके अलावा उसके लड़ाकों ने एक शख्स को भी मारकर हेलिकॉप्टर से लटका लिया और काफी देर तक उड़ान भरते रहे। कई पत्रकारों ने तालिबान की क्रूरता का यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल तालिबान के लड़ाके कंधार में पेट्रोलिंग के लिए कर रहे हैं। वीडियो फुटेज में दिखता है कि अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टर से एक शख्स लटका हुआ दिख रहा है। यह वीडियो जमीन से शूट किया गया था, इसलिए यह पता नहीं चल पा रहा है कि हेलिकॉप्टर से बंधा हुआ शख्स जिंदा था या नहीं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तालिबान ने एक शख्स का कत्ल कर उसे ही रस्से के सहारे हेलिकॉप्टर से लटकाया था। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए तालिब टाइम्स नाम के ट्विटर अकाउंट ने लिखा है कि यह हमारी एयरफोर्स है, जो कंधार में पेट्रोलिंग कर रही है। यह अकाउंट तालिबान से जुड़ा होने का दावा करता है।
पिछले महीने ही अमेरिका ने अफगानिस्तान को सप्लाई किए थे 7 हेलिकॉप्टर
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकाने बीते महीने ही अफगानिस्तान को 7 ब्लैक हॉक चौपर सप्लाई किए थे। इसके अलावा 20 सालों में बड़े पैमाने पर अन्य हथियार भी उसने तैनात किए थे। जो अब अफगानिस्तान में ही रह गए हैं और तालिबान के कब्जे में हैं। हालांकि अमेरिका का कहना है कि उसने अपने सैनिकों की वापसी के साथ ही 73 एयरक्राफ्ट, कई हाईटेक डिफेंस सिस्टम और वेपन सिस्टम्स को डिसएबल कर दिया है। बता दें कि सोमवार को अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान के लड़ाकों ने काबुल के हवाई अड्डे पर भी कब्जा जमा लिया है।
काबुल एयरपोर्ट के रनवे पर कार रेसिंग करते दिखे तालिबान लड़ाके
तालिबान के लड़ाके एयरपोर्ट में घुसे तो अमेरिकी सेना की ओर से छोड़े गए चिनूक हेलिकॉप्टर का परीक्षण किया। वीडियो में दिख रहा है कि उसके लड़ाके हेलिकॉप्टर चेक कर रहे हैं। यही नहीं अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद तालिबानी लड़ाकों के एयरपोर्ट पर कार रेसिंग करने और अन्य वाहनों को चलाने के वीडियो नजर आए हैं। इसके अलावा तालिबान के नेता रनवे पर चलते नजर आए। वे यह दिखाने के लिए चल रहे थे कि 20 साल के बाद अब तालिबान ने कब्जा जमा लिया है। तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों की वापसी को अपनी जीत करार दिया है और कहा कि यह दुनिया भर के हमलावरों के लिए एक सबक की तरह है।

Share This Article