अररिया में परमान नदी मचा रही तबाही, सुपौल और भागलपुर में कोसी बन रही आफत, 500 महादलित परिवारों पर संकट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश व नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र से पानी छोड़े जाने के कारण परमान नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि होने से अररिया के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से लोगों के जानमाल की क्षति हो रही है। प्रत्येक वर्ष परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से ग्रामीण क्षेत्र में बाढ़ का पानी दर्जनो गांव में प्रवेश करने से काफी तबाही मचाता है। बाढ़ का पानी ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश करने से लोगों को भारी क्षति से जूझना पड़ता है।

नेपाल के तराई क्षेत्र में बारिश थमने के बाद सुपौल जिले में कोसी के जलस्तर में कमी आयी है। मंगलवार की शाम 06 बजे कोसी बराज पर नदी का कुल डिस्चार्ज 01 लाख 07 हजार 165 क्यूसेक दर्ज किया गया। वहीं नेपाल स्थित बराह क्षेत्र में नदी का जलस्राव 75 हजार 800 क्यूसेक अंकित किया गया। जो बढ़ने के क्रम में था।

भागलपुर जिले के बिहपुर के कहारपुर में कोसी का भीषण कटाव जारी है . मंगलवार की अल सुबह करीब तीन बजे के करीब बिट्टू कुमार का एक पक्का मकान कोसी के गर्भ में समा गया. दक्षिण दिशा से कोसी का कटाव बड़ी तेजी से हो रहा है.अब कटाव के मुहाने पर सनातन सिंह, कैलाश शर्मा, जोबनी शर्मा, फुलेश्वर शर्मा व लूचो शर्मा का घर हैं. लोग अपने घर को खुद तोड़ घर के सामान को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटे हैं. जिन लोगों का घर कोसी में समा गया है वह दूसरों के खाली घर में रहने को विवश हैं

Share This Article