अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का बयान देश में लागू हो रहे नए कानून व्यवस्था करेंगे राज्य मे कानून स्थापित

NEWSPR DESK- बिहार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का बड़ा बयान सामने आया है। देश में तीन नए कानून आज से लागू किए जाने को लेकर कहां बिहार में नीतीश कुमार ने कानून का राज स्थापित कर रखा है।

तीन नए कानून जो लागू आज से होंगे उस और कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी। जो तीन नए कानून लागू किए गए हैं उसका पालन किया जाए। लोगों को समय पर न्याय मिले इस कानून से यह बहुत अच्छी बात है। लोगों का कानून व्यवस्था पर विश्वास और बढ़ेगा।

तेजस्वी के द्वारा बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर जमा खान ने कहा की तेजस्वी पहले अपने परिवार से सवाल करें जो लाल यादव के समय में जो सरकार चलती थी। लालू यादव के समय में जो सरकार चली है तेजस्वी अगर उन बातों को नहीं जानते हैं और जानेंगे तो उन्हें शर्मिंदगी होगी।

समाज 2005 से पहले डाला हुआ और सहमा हुआ रहता था। बिहार में आज कोई भी कम दिख रहा है वह नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है। तेजस्वी अपने पहले पिता से सवाल करें 2005 से पहले कैसी सरकार चलाया था लाल यादव ने ।नीतीश कुमार से तेजस्वी प्रसाद यादव सीख ले कैसा कानून से बिहार को चलाया है। बिहार की जनता नीतीश कुमार पर भरोसा करती है इसीलिए नीतीश कुमार पर विश्वास कर उन्हें वोट देता है। बिहार की जनता ने ही नीतीश कुमार को वोट दिया है इसलिए बिहार के साथ अब वह देश भी चला रहे हैं।

विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर मंत्री जमा खान ने कहा- नीतीश कुमार जी काम को पूरा करने का ठान लेते हैं उस पर काम जरूर करते हैं।नीतीश कुमार ने अपने लिए कुछ काम नहीं किया है बिहार और जनता के लिए काम किया है।नीतीश कुमार ने बिहार में गणना को लेकर सोच रखा था जिसे पूरा कराया। इस प्रकार विशेष राज्य का दर्जा भी बिहार को मिले इस पर वह काम कर रहे हैं और इसे पूरा करेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक में भी इस विषय पर चर्चा हुई है और आगे इस पर काम होगा। नीतीश कुमार बराबर चर्चा करते हैं विशेष राज्य की दर्जा का।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSBREAKINGNEWSNewspr livetoday news