आईएमए द्वारा आयोजित स्वास्थ्य सप्ताह के तहत पांचवें दिन बच्चे कैसे स्वस्थ रहें विषय पर चर्चा

 

भागलपुर : आईएमए भागलपुर शाखा के द्वारा स्वास्थ्य सप्ताह के पांचवें दिन आज क्राइस्ट चर्च डायोसम स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य कैसे ठीक रहे इस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को होने वाले बीमारी के बारे में बताया गया और ब च्चों का स्वास्थ्य कैसे ठीक रहे इस पर भी भी डॉक्टर ने बताया ।इस आयोजन के मुख्य अतिथि भागलपुर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को जंक फूड से ना खिलाए इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है।

वही डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि यदि किसी को हार्ट की बीमारी हो तो सीपीआर पद्धति के द्वारा आप उसे बचा सकते हैं। आज के इस कार्यक्रम में डॉ अजय सिंह निर्देशीत शॉर्ट फिल्म का लोकार्पण भी किया गया जिस फिल्म का नाम बदतमीज ड्राइवर का तमीज है। इस फिल्म में यह दर्शाया गया है कि किस तरह ड्राइवर अपने वाहन मालिक को सड़क दुर्घटना से बचाया। आज के इस स्वास्थ्य शिविर में भागलपुर के प्रसिद्ध चिकित्सा के डॉक्टर डीपी सिंह डॉक्टर मणि भूषण शाहिद शहर के कई वरीय चिकित्सक मौजूद थे।

BIHARBIHAR LATEST NEWSbihar newsBIHAR POLICEBIHARLATESTNEWSNewspr livePATNANEWS