आधार कार्ड से लिंक नंबर हो गया बंद, ऐसे करें अपडेट…

NEWSPR DESK-  आधार कार्ड सरकार के द्वारा जारी किए जाने वाला एक जरूरी दस्तावेज है। या स्कूल में एडमिशन करना हो या सरकारी योजना का लाभ लेने तक, सब में इसकी जरूरत होती है। लेकिन इसके लिए कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है।

जैसे कि आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए। हालांकि कुछ लोगों का आधार के साथ लिंक नंबर खो जाता है। हम यहां बताने वाले हैं कि इस स्थिति में नया आधार नंबर कैसे लिंक करवाना है।

 

 

1. आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए आपको आधार सर्विस सेंटर जाना होगा।

 

2. यहां आधार करेक्शन फॉर्म दिया जाएगा, जिसको फिल करना है।

 

3. करेक्शन फॉर्म में नाम, आधार संख्या और नया मोबाइल नंबर (जिसे लिंक करवाना है) जैसी जरूरी डिटेल फिल करनी होंगी।

 

4. अब इस फॉर्म को आधार सर्विस सेंटर पर सबमिट कर दें। यहां आपकी बायोमेट्रिक डिटेल ले ली जाएगी।

 

5. आधार में नया मोबाइल नंबर अपडेट होने में कम से कम 7 दिन का वक्त लगता है। इसके बाद नया आधार आपके पोस्ट ऑफिस एड्रेस पर भेज दिया जाता है।