आया मांझी को याद, हमने घोषणा पत्र में किया था वादा अब CM नीतीश करें पूरा, बेरोजगारों को 5000 रू भत्ता दें

NEWSPR DESK– जीता राम मांझी को आया घोषणापत्र का याद बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पूर्व सीएम जीता राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार के साथ मिलकर चुनाव लड़े थे जदयू ने अपने खाते से मांझी को 7 सिट दि थी.

विधानसभा चुनाव में हम के चार विधायक जीत कर आये इस आधार पर मांझी ने अपने विधान परिषद पुत्र को नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनवा दिया अब जीता राम मांझी चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए गए थे उसे लागू करने को लेकर लगातार सीएम नीतीश कुमार पर प्रेशर बना रहे हैं.

आपको बता दें कि जीता राम मांझी समय-समय पर सीएम नीतीश कुमार पर प्रेशर बनाते रहते हैं राजपाल कोटे से भरी जाने वाली बीप 12 सीटों में 1 सीट को लेकर मुख्यमंत्री पर प्रेशर बनाया था इसमें वह कामयाब नहीं हो पाया तब मांझी थोड़े नाराज भी चल रहे थे.

अब फिर एक बार हम पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र का वादा किया था कि हमारी सरकार बनी तो उन्हें 5000 बेरोजगारी भत्ता देंगे वह अब देने का समय आ गया इस कोरोना काल को देखते हुए बेरोजगारी अहम मुद्दा है और इस आपदा की घड़ी में सीएम नीतीश कुमार को इस बात को माननी होगी.

#BJP#JDU#NDA#RLSP#HUM#LJP#JAAP