आरसीपी सिंह ने तमिलनाडु में हो रहे मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर सीएम नीतीश को एक्शन लेने को कहा।

 

 

बिहार बबलू यात्रा को लेकर शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी सिंह थरथरी प्रखंड पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से जनसंपर्क एवं जनसंवाद किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हो रही घटना की कड़ी निंदा की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आज नालंदा में पत्रकारों से कहा कि तमिलनाडु सरकार उन अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई करें।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार के डीजीपी और गृह सचिव को तमिलनाडु भेजकर घटना की पूर्ण जानकारी लेने एवं उचित कारवाई करने की बात कही। उन्होंने लालू यादव एवं नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में दोनों बड़े भाई एवं छोटे भाई की सरकार 33 वर्षों से है, इसके बावजूद बिहार मजदूरों की मंडी बनकर रह गई है। यहां कोई भी उद्योग धंधे एवं कारखाने नहीं लगाए गए हैं। यहां के मजदूर बिहार के बाहर जाकर मजदूरी करते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नालंदा में कहा कि G-20 की अध्यक्षता करना भारत के लिए गौरव का बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि जी-20 में एक पृथ्वी ,एक परिवार, एक भविष्य का जो थीम है उसकी काफी प्रशंसा हो रही है। दुनिया मे सबका कल्याण एवं भला हो, किसी का शोषण नहीं होना चाहिए।