आ गया स्कैम का नया तरीका,बीमा पॉलिसी के नाम पर कर रहें धोखाधड़ी…

NEWSPR DESK- देशभर में भारतीय जीवन बीमा निगम के करोड़ों पॉलिसीधारक हैं. इन सभी ग्राहकों के हित में एलआईसी ने एक जरूरी चेतावनी जारी की है. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने पॉलिसी होल्डर्स को उनकी इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़े गैर अधिकृत ट्रांजेक्शन को लेकर सतर्क किया है. दरअसल यह एजवाइजरी उन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद जारी की गई है, जिनमें कहा गया था कि कुछ कंपनियां पॉलिसी सरेंडर करने के नाम पर एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स से पॉलिसी हासिल करना चाहती हैं. इस मामले में एलआईसी ने स्पष्ट किया है कि वह इन एंटिटीज या उनकी इस ऑफरिंग से एफिलिएटेड नहीं है.

दरअसल ऐसी कई खबरें सामने आई हैं, जिसमें लोगों को अच्छी रकम देने का भरोसा दिलाकर उनकी मौजूदा एलआईसी इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का लालच दिया जा रहा है. ऐसे में लोग अपनी बीमा पॉलिसी कंपनियों को सरेंडर नहीं करके, उन्हें गलत तरीके से बेच रहे हैं. इस मामले पर एलआईसी ने अपनी स्थिति साफ की है.