इन विश्वविद्यालय में होगी प्राचार्य की नियुक्ति, डिग्री और शोध पर 80 अंक

NEWSPR DESK -राज्य की अंगिभूत कॉलेज में प्राचार्य नियुक्ति की नियमावली की अधिसूचना राज भवन ने जारी की है प्रचार नियुक्ति के लिए प्रोफेसर यह असिस्टेंट प्रोफेसर आवेदन कर सकेंगे जिन्हें न्यूनतम 15 वर्षों का विश्वविद्यालय कॉलेज या उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने का अनुभव हो एचडी के साथ न्यूनतम 10 रिसर्च पब्लिकेशन रिव्यू या यूजीसी लिमिटेड जनरल में होना चाहिए किताब लिखने रिसर्च प्रोजेक्ट पेटेंट और इनोवेशन आदि के लिए न्यूनतम 110 स्कॉर्पियो होना चाहिए।अकडमी रिसर्च के लिए कुल 80 और का इंटरव्यू के लिए 20 अंक होंगे आवेदन की अधिकतम आयु 60 वर्ष है वहीं आरक्षण रोस्टर के घर पर मेरिट लिस्ट तैयार किया गया कॉलेज प्रचार की नियुक्ति 5 वर्षों के लिए होगी बेहतर परफॉर्मेंस को देखते हुए 5 साल का एक और कार्यकाल विस्तार किया जा सकता है।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNews pr livepatnatoday news