इमरजेंसी सेवा के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर डायल 112 अब पहुंचेगा ग्रामीणो तक

 

मुंगेर:  इमरजेंसी सेवा के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर डायल-112 को शहरी क्षेत्र के अलावे अब ग्रामीण इलाकों तक विस्तार की जायेगी. जिसके लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा मुंगेर पुलिस को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम परियोजना के तहत तकनीकी सुविधाओं से लैस 14 चार चक्का वाहन और 10 बुलेट मोटर साइकिल दिया गया.एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुंगेर पुलिस को ईआरएसएस परियोजना डायल-112 के तहत 20 वाहन मिली है. जिसमें 14 चार चक्का वाहन है और 10 दो चक्का वाहन है. चार चक्का वाहनों को ग्रामीण क्षेत्रों के थानों को सौंपा जायेगा. जो सूचना मिलने के 20 मिनट में घटना स्थल पर सेवा के लिए पहुंचेंगी. हालांकि यह सेवा मुंगेर के शहरी इलाकों में चल रही है. अब गांवों को भी इसकी सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुंगेर पुलिस को इमरजेंसी रिस्पांस मोटर साइकिल मिलेगी.

जो एक सप्ताह के अंदर मुंगेर पुलिस को मिल जायेगी. जिसे ग्रामीण क्षेत्रों के थानों को सौंप दिया जायेगा. इसके साथ ही अब गांव की गलियों तक आपातकालीन स्थिति में मुंगेर पुलिस की सहायता डायल-112 के माध्यम से पहुंचनी शुरू हो जायेगी. जो 350 सीसी की बुलेट मोटर साइकिल है. जो तकनीकी सुविधाओं से लैस रहेगी. सूचना मिलते ही यह मोटर साइकिल टीम तत्काल लोगों की सेवा के लिए पहुंचेंगी. इमरजेंसी रिस्पांस मोटर साइकिल की सुविधा शहरी क्षेत्र के लिए है. उन्होंने बताया कि गया कि डायल-112 इमरजेंसी सर्विस पुलिस सहायता, अगलगी की घटना, चिकित्सा सहायता, महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों को मदद पहुंचाने में काफी कारगर साबित हो रही. डायल-112 पर सूचना मिलने के बाद मुख्यालय की ओर से 20 मिनट के अंदर पुलिस सेवा पहुंचने का रिस्पांस टाईम रखा गया है. जबकि मुंगेर में 8.36 मिनट का रिस्पांस टाईम है. सूचना के 8.36 मिनट में ही लोगों को इसके तहत लोगों को सेवा दी जा रही है.

BIHARBIHAR LATEST NEWSbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news