इसबार इतिहास रचेंगे पटना साहिब के भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद : सम्राट चौधरी

 

NEWSPR DESK- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित चुनावी आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश विकसित और समृद्ध बन रहा है। यह तब संभव हो सका है जब आपने केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाई है। उन्होंने लोगों की स्वीकृति लेने के बाद दावा किया कि

इसबार पटना साहिब के भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद इतिहास रचेंगे।

 

भाजपा के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के नामांकन भरने के पहले आयोजित आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा के पूर्वज एक देश, एक विधान कहते कहते थक गए , लेकिन किसी ने नहीं सुना। लेकिन जब नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो धारा 370 उखाड़ कर फेंक दिया। इसका सौभाग्य रविशंकर प्रसाद जी को मिला।

 

श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी इतिहास रच रहे हैं। प्रधानमंत्री देश को श्रेष्ठ बनाने में लगे हैं तो गरीब कल्याण का भी कम कर रहे हैं।

 

उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसका एक एक -एक कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को जीताने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि 2014 में जब मोदी जी की सरकार आयी तब गांव -गांव बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया, इसके बाद फिर घर-घर बिजली पहुंचाई गई। अब मोदी जी बिजली बिल समाप्त करने के तहत सौर ऊर्जा से बिजली की व्यवस्था करने वाले हैं।

 

उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि आज दुनिया में भारत का सम्मान हो रहा। दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद को पटना की प्रबुद्ध और जागरूक जनता से जीत का आह्वान किया।

 

उन्होंने कहा कि बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज कर इस बार 400 पार करना है।

 

इस मौके पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुशवाहा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।