एएनएम की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने लगाया प्रबंधन पर आरोप।

 

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में तब कोहराम मच गया जब एक एएनएम की तैयारी कर रही छात्रा को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, एएनएम की तैयारी कर रही छात्रा साक्षी कहलगांव में रहकर पढ़ाई करती थी, उसे अचानक उल्टी और दस्त होने लगा उसकी तबीयत काफी बिगड़ने लगी और वह अचेत हो गई, धीरे-धीरे उसका शरीर ठंडा पड़ने लगा, यह देख कहलगांव में रह रही छात्राओं ने हॉस्टल के इंचार्ज से यह बात बताई तभी सबों ने मिलकर आनन फानन में साक्षी को मायागंज अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे जहां प्रबंधन पर सबों ने आरोप लगाना शुरू कर दिया, वहीं मृत छात्रा साक्षी की मां अंजू देवी ने बताया कि मेरी बेटी रात में खाना खाई और उसे खाने में जब वह रोटी खाई तभी से उसे उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया, मेरी बेटी को साजिश के तहत मारा गया है ,हमें इंसाफ चाहिए, साथ ही अंजू देवी ने यह भी बताया कि मेरी बेटी ने फोन करके कहा मैं जब से रात का रोटी खाई हूं तब से मेरी यह स्थिति हो गई है, साक्षी की माँ अंजू देवी ने रोटी में जहर देकर मार डालने की भी बात कही है, शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेती है?

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news