एक अवैध रूप बेच रहे से डीजल व पेट्रोल की दुकान में अचानक लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी।

 

हरनौत प्रखंड क्षेत्र इलाके के तेलमर थाना के आते गांव में उस वक्त अचानक अफरातफरी का माहौल कायम हो गया । जब एक अवैध रूप से बेच रहे डीजल व पेट्रोल की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई।आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते दुकान का पूरा हिस्सा अपने चपेट में ले लिया और दुकान में रखे अन्य सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि तेलमर गांव के काली मंदिर के समीप शैलेंद्र सिंह के मकान में उमेश यादव के पुत्र वकील जी कई वर्षों से डीजल और पेट्रोल का दुकान खुले हुए थे। वहीं गुरुवार की देर रात को अचानक धंधाकर भीषण आग लग गया।

हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। ग्रामीणों द्वारा अगलगी की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को घटना के वक्त ही दिया गया लेकिन पुलिस ने घंटों देर बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची। फिलहाल ग्रामीणों के सहयोग से एवं घंटों देरी से पहुंचे दमकल गाड़ी के द्वारा आग पर काबू किया गया। अगलगी के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। वही इस अगलगी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा हैवही इस अगलगी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news