कड़ी सुरक्षा मे होगी धर्म गुरु दलाई लामा की टीचिंग! 

गया भगवान बुद्ध की तपोभूमि बोधगया मैं तिब्बतियों के धर्म गुरु दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया आ रहे हैं। हिस होलीनेस दलाई लामा का भगवान बुद्ध की तपोभूमि बोधगया में 3 दिनों का प्रवचन होगा

NewsPRlive-गया भगवान बुद्ध की तपोभूमि बोधगया मैं तिब्बतियों के धर्म गुरु दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया आ रहे हैं। हिस होलीनेस दलाई लामा का भगवान बुद्ध की तपोभूमि बोधगया में 3 दिनों का प्रवचन होगा। 29 , 30 और 31 दिसंबर को बोधगया के कालचक्र मैदान में देश विदेश से आए बौद्ध धर्मावलंबियों के बीच तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा प्रवचन करेंगे। इन 3 दिनों में नागार्जुन और माता तारा देवी का अभिषेक तथा पूजा अर्चना होगा। इस दौरान दलाई लामा देश विदेश से आए बौद्ध धर्मावलंबियों को टीचिंग सेशन के दरमियान भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालेंगे।

22 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक धर्मगुरु दलाई लामा के ठहरने और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इस बात की जानकारी देते हुए तिब्बत मंदिर के पुजारी ने कहा कि 22 दिसंबर को हिस होलीनेस , दिल्ली से सीधे गया आएंगे। बोधगया स्थित तिब्बती मंदिर में हिज होलीनेस दलाई लामा के ठहरने की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। धर्मगुरु की सुरक्षा का जायजा लेने गया कि एसएसपी हरप्रीत कौर स्वयं बोधगया पहुंची। उन्होंने बताया कि चप्पे-चप्पे में 3 लेयर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। भारी संख्या में जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है। धर्मगुरु दलाई लामा के आने से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था की मॉक ड्रिल भी की जाएगी। श्रीमती कौर ने बताया कि महाबोधि मंदिर परिसर नो फ्लाइंग जोन में है , इसलिए इस इलाके में किसी भी संदिग्ध ड्रोन की आवाजाही पूर्णता प्रतिबंधित रहेगी। यातायात की व्यवस्था के लिए गया पुलिस द्वारा यातायात प्लान बनाया गया है, जिसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से आम जनता को दी जाएगी।

परम पावन दलाई लामा की सुरक्षा का जायजा लेने गया के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट त्यागराजन एसएम भी बोधगया पहुंचे , जहां उन्होंने बताया कि 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था धर्मगुरु दलाई लामा के लिए होगी। उन्होंने बताया कि राज्य , जिला की सुरक्षा व्यवस्था के अलावे हिस होलीनेस दलाई लामा की अपनी सुरक्षा टीम भी होगी। उन्होंने बताया कि परम पावन दलाई लामा की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।

#newsDalailamaLATESTNEWSliveNewprnewsprlive