करंट लगने से तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वक्त कि शोक संवेदना

नालंदा- जिले में करंट लगने से तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है। दरअसल आपको बता दे की मछली पकड़ने के दौरान करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों लोग सुबह तालाब में शौच के बाद हाथ-मुंह धोने गए थे। तभी गुलशन कुमार करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए उसके मामा पंकज राम और मिथुन राम भी तालाब में कूद पड़े, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए। मृतक गुलशन कुमार शादी में लखाचक गांव से अपने नानीघर तारा बीघा आया हुआ था।जब तक आसपास के लोगों को हादसे का पता चला और वे मौके पर पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी। तीनों को तुरंत विम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पंकज राम, मिथुन राम और गुलशन कुमार को मृत घोषित कर दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों से दुख व्यक्त किया और साथ ही धैर्य रखने और शक्ति प्रदान करने का ईश्वर से प्रार्थना की।

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNews pr livetoday news