कहलगांव व्यवहार न्यायालय में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग,हादसे में कोई हताहत नहीं

 

भागलपुर – कहलगांव थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय कहलगांव गेट के सामने अचानक चाय नाश्ते की दुकान में घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है। गनीमत रही कि व्यवहार न्यायालय बंद था। बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है की ब्लास्ट की गूंज इतना तेज थी करीब दो किलोमीटर तक इसकी सुनाई दी। इधर, घटना के बाद आसपास के दुकानदार मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। इधर, घटना जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटो बाद आग पर काबू पाया। हादसे में दो दुकान में रखे सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। दीवारों में दरारें आ गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाश्ता दुकानदार ने घरेलू गैस सिलेंडर से पकोड़ी बना रहा था। शनिवार यानी आज ही कनेक्शन करवा कर न्यू सिलेंडर लाया था। इसी दौरान अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद हादसा हुआ है।

स्थानीय विनय ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी। हादसे के बाद दुकानदार अपने दुकान छोड़कर मौके से फरार हो गए उन्होंने आगे बताया कि न्यू कनेक्शन करवा कर दुकानदार सिलेंडर को दुकान पर लाया था। इसी दौरान पकौड़ी बना रहा था अचानक गैस लीक हो गया जिसके बाद आग लग गई। और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। घटना के बाद दुकानदार एवं मुकेश से अन्य लोग भी फरार हो गए। इस हादसे में कोई हताहत की सूचना नहीं है।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news