कही लू की लहर तो कही बारिश की संभावना, जानें किन राज्यों में होगी बारिश…

NEWSPR DESK- अप्रैल के शुरुआती दिनों से ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।वहीं पूर्वी भारत में 5 मई तक अलग-अलग हिस्सों में तथा दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ स्थानों पर 6 मई तक कम तीव्रता के साथ हीटवेव की संभावना है, लेकिन बाद में स्थिति में सुधार होगा और हीटवेव में कमी आएगी।

पूर्वोत्तर भारत में 5-6 मई को तूफान और तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

पूर्वी भारत में 5-9 मई के दौरान बारिश के साथ आसमान में बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिसकी तीव्रता 6-7 मई को काफी तेज होगी।

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 5-9 मई के दौरान गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती है।