मैथली ठाकुर ने अपने गाने के माध्यम से कि मतदाताओ से वोट कि अपील

 

भागलपुर – लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर कवायत जारी है इसी क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लोक गायिका मैथिली ठाकुर अपने पिता के साथ सैनडिस कंपाउंड पहुंची मैथिली ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र जाकर वोट डालने की अपील की उन्होंने कहा मैं भी इस बार पहली बार मतदान करूंगी।मैं काफी खुश हूं मैथिली ने लोकतंत्र के छै पहचान मतदाता और मतदान गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद कोयल बिन बगिया ना सोहे राजा आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया आदि गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों के मन मोह लिये, वही किलकारी के बच्चों ने वोटिंग के लिए लोगों को जागरुक करते हुए शास्त्रीय नृत्य कथक पर आधारित कृष्ण वंदना और आओ करें मतदान के गीतों पर प्रस्तुति दी उसके बाद गायन और नाटक से बच्चों ने समा बांधा।

इस दौरान जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार डीडीसी कुमार अनुराग जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद थे।

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news