किशनपुर मोड़ के समीप देर शाम जिला परिषद सदस्य के प्राइवेट ड्राइवर से हथियार के बल पर डेढ़ लाख की लूट।

कर्ज वाला पैसा वापस लेकर लौट रहा था दो बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम उजला रंग के अपाची गाड़ी से आये थे बदमाश

 

NewsPRLive- भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर मोड़ के समीप यात्री सेड के पास दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर जिला परिषद सदस्य के प्राइवेट ड्राइवर से डेढ़ लाख रुपए की लूट घटना को अंजाम दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मधुसूदनपुर थाना पुलिस की गश्ती टीम पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। वही घटना के बाबत पीड़ित ड्राइवर बिरजू यादव ने बताया कि कजरैली के गोराचकि से ट्रक ऑनर भाकुल यादव से कर्ज वाला पैसा वापस लेकर डेढ़ लाख रुपये बाइक से अपना घर किशनपुर जा रहे थे ,तभी घात लगाए बदमाशों ने किशनपुर मोड़ के समीप यात्री सेड के पास हांथ देकर रुकने का इशारा किया और रुकते ही बदमाशों ने देशी कट्टा सटा दिया और 500 नोट का तीन गद्दी 50 हजार का लूट कर फरार दोगछि के इधर फरार हो गया ।

वही घटना को लेकर गश्ती टीम ने बताया कि लूट की सूचना मिलने पर मौके पर तुरन्त पहुंचकर मामले की जांच किया हूँ और पीड़ित ड्राइवर से लिखित आवेदन देने कहा गया है,वही पीड़ित ड्राइवर बिरजू यादव ने कहा की पुलिस को सूचना देने पर दस मिनट के अंदर पुलिस पहुंचकर जांच किया और मंगलवार को लिखीत शिकायत दर्ज कराएंगे।

#bihar #CM #newsprlive #newspr #India #nitishkumar