किसानों का बढ़ेगा आय ,मिलेगी मदद,पटना पहुंचते ही बोले रामनाथ ठाकुर

 

 

NEWSPR DESK -केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर पटना पहुंचे, वहीं अपने विभाग को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा जो जिम्मेदारी मिली उसे निभाने का काम करेंगे ।

अभी कृषि विभाग का अध्ययन कर रहे हैं अध्ययन के बाद निश्चित रूप से बिहार के लिए और पूरे हिंदुस्तान के लिए किसानों के आय के लिए बीज के लिए खाद के लिए प्रयास होगा तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार नहीं चलेगी बैसाखी पर सरकार है.

रामनाथ ठाकुर ने कहा समय आने दीजिए चलती है अथवा नहीं चलती है सब दिख जाएगा।मुझे भरोसा है निश्चित रूप से 5 वर्ष तक सरकार चलेगी।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livePATNANEWStoday news