कुएं में खौलते हुए पानी का क्या है रहस्य, जब ग्रामीणों ने इस पानी को पिया तो क्या हुआ? जानें..

 

भागलपुर बिहार के भागलपुर जिले में कुदरत का हैरतंगेज कारनामा देखने को मिला दरअसल मुख्यालय से 30 किमी दूर गोराडीह प्रखंड के हरचंडी गांव स्थित बदारी बहियार में एक ऐसा रहस्यमई कुआं मौजूद है जिसके पानी को देखने के लिए लोग दूर-दराज से पहुंच रहे हैं, दरअसल धान के खेत के बीचों-बीच एक ऐसा कुआं है जो पिछले दो दशकों से सूखा पड़ा था और अब अचानक उसमें पानी आ जाता है और पानी भी साधारण नहीं है, कुएं का पानी लगातार उबल रहा है जो लोगों को अचंभित कर रहा है। ताजुब की बात है कि उबलता हुआ यह पानी गर्म होने की जगह बिल्कुल ठंडा है, गांव के एक युवक ने सीढ़ी के सहारे कुएं में उतरकर देखा तो पानी से ऊपर की और दबाव बन रहा था लेकिन जलस्तर में वृद्धि नहीं हो रही, धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में आग की तरफ फैल गई और इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी। आश्चर्य की बात यह है कि जिस इलाके में चापाकल और कुएं का लेवल 80 फीट के करीब पहुंच गया है और ऐसे में 20 से 25 फीट गहरे कुएं में अचानक पानी कैसे आ गया। ग्रामीणों की माने तो यह कुआं 60 से 70 साल पुराना है और पिछले कुछ वर्षों से यह पूरी तरह से सूखा पड़ा था ग्रामीण अभिषेक चंद्रवंशी ने बताया की उबलते हुए ठंडे पानी के रहस्य को जानने के लिए गांव के बड़े बुजुर्ग प्रोफेसर व डॉक्टर ने कुएं के पानी को निकाल कर इसकी टीडीएस जांच की, जांच में यह पानी बिल्कुल पीने योग्य पाया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसे पीना शुरू कर दिया और लोग कुएं पर लगातार स्नान करने के लिए भी पहुंच रहे हैं। इसी दरमियान एक महिला ने इस पानी से नहाने से उसके शरीर मे हड्डी संबंधित सभी रोग दूर होने का दावा किया है उबलते हुए पानी वाले इस कुएं को लेकर कई अफवाहें भी गांव में फैल रही है दरअसल गांव की एक महिला सुनैना देवी ने दावा किया है कि इसके पानी से नहाने से उनके शरीर का दर्द बिल्कुल खत्म हो गया, महिला कई वर्षों से कमर व घुटने के दर्द से परेशान थी लेकिन कुएं के पानी से नहाने से वह बिल्कुल स्वस्थ हो गई। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है लेकिन फिलहाल हरचंडी गांव में मौजूद यह कुआं चर्चा का विषय बना हुआ है।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livePATNANEWStoday news