कुख्यात शार्प शूटर पप्पू बिल्ला गिरफ्तार, बिहार पुलिस ने दबोचा

 

मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला के टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात पप्पू सिंह उर्फ पप्पू बिल्ला को पुलिस ने दबोच लिया है। गिरफ्तार पप्पू सिंह पर सरकार ने 25 हजार रुपया का इनाम घोषित कर रखा था। पप्पू सिंह को बेंगलुरु से गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिल रही है, जबकि पुलिस उसकी गिरफ्तारी को नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से बता रही है।

गिरफ्तार पप्पू बिल्ला पर पूर्वी चंपारण जिले में कई मामले दर्ज हैं। चर्चित आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड में यह फरार चल रहा था। पप्पू बिल्ला आर्म्स एक्ट, अपहरण, डकैती, हत्या और हत्या का प्रयास का आरोपी है। रामगढ़वा में हुए डकैती कांड में यह एक बार जेल जा चुका है।

एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, ”25 हजार का इनामी जिला के टॉप टेन अपराधियों में शामिल पप्पू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। यह सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। यह पांच कांडों में वांछित था और कई वर्षों से फरार था। विपिन अग्रवाल हत्याकांड समेत पांच मामलों में इसकी तलाश थी।

गिरफ्तार पप्पू सिंह उर्फ पप्पू बिल्ला सुगौली थाना क्षेत्र के भटहां गांव का रहने वाला है। पप्पू सिंह की हरसिद्धि थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में हुए पांच कांडों में तलाश थी। जिसमें दो हत्याकांड, एक गोली मारकर हत्या के प्रयास के अलावा अपहरण और आर्म्स एक्ट का मामला है। वहीं वर्ष 2019 रामगढ़वा थाना क्षेत्र में हुए डकैती कांड में वह जेल गया था। मोतिहारी पुलिस पप्पू को गिरफ्तार कर राहत की सांस ले रही है।

BIHARBIHAR LATEST NEWSBIHARLATESTNEWSCRIMENewspr livenewsprlivetoday news