कैदी की मौत के बाद पुलिसवालों की जमकर कुटाई, परिजनों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कैदी को पीटकर मारने का लगाया आरोप..जमकर की गाली-गलौज

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के सीवान से है। जहां एक कैदी की मौत पर जमकर बवाल हो गया है। कैदी के परिजनों ने पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ा कर खूब पीटा है। इसके साथ ही उनपर पीटकर मारने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज की है। परिजनों का साथ देते स्थानीय लोगों ने भीड़ जमाकरके जमकर आगजनी और बवाल किया है।

जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने कैदी के साथ तैनात पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी। जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने राइफल तानी। बावजूद इसके उग्र भीड़ शांत नहीं हुई। इसके बाद पुलिसकर्मी को वहां से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। इधर सदर अस्पताल में शव रखकर परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से कैदी की मौत हुई है। वही बीते पांच दिनों से जेल में बंद था। कैदी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे।

बताया जा रहा कि कल शाम तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए लाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सोनबरसा के गूलरबागा गांव निवासी अवध यादव का 35 वर्षीय बाल्मीकि यादव के रूप में हुई है। वह 12 जुलाई को शराब पीने के मामले में जीबी नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोनबरसा के गूलरबागा से गिरफ्तार किया था। इसके बाद 13 तारीख को जेल भेज दिया गया। वहीं मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल के गेट पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया है।

BIHARCRIMENewspr liveSIWAN