कैमूर में शीतलहर को लेकर अलर्ट डीएम से स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का अनुरोध।

 

कैमूर में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।कैमूर के भभुआ सहित 11 प्रखंडों में अधौरा, भगवानपुर, रामपुर, भभुआ,चैनपुर,चांद, दुर्गावती, मोहनिया, कुदरा,रामगढ़ एवं नुवाँव मे भीषण शीत दिवस रहा। कैमूर सहित 11 प्रखंडों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. 6.0 डिग्री सेल्सियस के साथ अधौरा व भगवानपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। जिला मुख्यालय का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

अगले 24 घंटों के दौरान भभुआ सहित 11 प्रखंडों में घने कोहरे के साथ शीत दिवस व बहुत घने कोहरे के साथ भीषण शीत दिवस की स्थिति को लेकर चेतावनी जारी की गई है। कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार के द्वारा जिले वासियों से लगातार अपील करते हुए ठंड से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। जिलाधिकारी सावन कुमार बच्चों को लेकर काफी गंभीर हैं। जिलाधिकारी ने जिले के छोटे बच्चों को सर्दी व ठंडी से सुरक्षित रहने और रखरखाव करने के लिए बच्चों के गार्जियनों से अपील भी की है। कैमूर में ठंड का सितम इतनी तेज है की कैमूर जिलाधिकारी के द्वारा बच्चों का स्कूल 16 तारीख यानी आज मंगलवार तक बंद कर दी गई है।अब देखना यह है कि ठंड के असर को देखते हुए स्कूल की छुट्टियां बढ़ाई जाएगी या नहीं यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा। वही सभी बच्चों के अभिभावकों ने कैमूर डीएम से कड़ाके की ठंड को देखते हुए छुट्टी बढ़ाने का अनुरोध भी किया है।

BIHARBIHAR LATEST NEWSBIHARLATESTNEWSNewspr livetoday news