कॉलेज में मतदाता जागरूकता के लिए हुआ युवा संसद कार्यक्रम

 

कैमूर: सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय,भभुआ के एनएसएस ऑफिस कमरा संख्या 09 में जिला प्रशासन के स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव 2024 के मतदाता जागरूकता अभियान में युवा संसद कार्यक्रम सुबह 10:30 से आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन एंबेसडर डॉ.अखिलेंद्र नाथ तिवारी के मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से मौलिक बनाते हुए संसद की कार्यवाही को प्रस्तुत किया गया।जिसके लिए पक्ष,विपक्ष एवं सभापति की पूर्ण रूप से जीवंत प्रस्तुति की गई। संसद के सभापति के रूप में महाविद्यालय के शोधार्थी राज अमन,प्रधानमंत्री के भूमिका में तौसीफ आलम,मंत्रिमंडल के सदस्यों के रूप में शिबा खातून, जूही,अंजली कुमारी, सत्यम चौबे और मौसम रहे।

विपक्षी सांसद के रूप में आनंद कुमार गुप्ता, सत्यम, ब्यूटी, रचना, अर्चना तथा निर्दलीय सांसद के रूप में रिमझिम तथा अन्य स्वयंसेवकों ने अपनी सहभागिता से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। इस संसद की कार्यवाही में महिलाओं की चुनाव में भागीदारी एवं राजनीतिक आरक्षण, मतदान प्रतिशत में वृद्धि, स्वच्छता, रेलवे एवं देश की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर युवा सांसदों द्वारा वाद -विवाद किया गया।शिक्षको में डॉ वंशीधर उपाध्याय, डॉ अजीत कुमार राय, डॉ सौरभ सिंह विक्रम, डॉ मुकेश कुमार, डॉ. राजकुमार गुप्ता और डॉ. धनंजय कुमार उपस्थित थे।

BIHARBIHAR LATEST NEWSBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news