खरीफ महाअभियान कर्मशाला का आयोजन, किसानों के बीच वितरण किया गया 15 क्विंटल बीज

NEWSPR डेस्क। ई किसान भवन प्रखंड कार्यालय शिवहर के सभागार में खरीफ महाअभियान कर्मशाला एवं एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को मिट्टी जांच के फायदे एवं आत्मा योजना के बारे में यांत्रिक करण पौधा संरक्षण उद्यान सहित कई योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक इसकी जानकारी दी गई।

इस मौके पर कृषि 5 वैज्ञानिक के दौरा जलवायु के अनुकूल खेती करे, कम लागत में अधिक उपज हो  विस्तृत  जानकारी दी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शिवहर प्रखंड ने 87 कुंटल धान के बीज का लक्ष्य है जिस के अनुरूप 35 क्विंटल बीज का उठाव हुआ है। जो कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षण के बाद किसानों के बीच 15 कुंटल धान के बीज का वितरण किया गया है जो आगामी 1 हफ्ते तक वीज वितरण किया जाएगा।

शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट

BIHARNewspr liveSHEOHAR