खुशखबरी: खतरनाक कोरोना अब बच्चों का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा, वैज्ञानिकों को मिली अहम कामयाबी

NEWSPR DESK- भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है आपको बता दें कि कोरोनावायरस महामारी की तीसरी लहर के बीच बच्चों पर खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा था इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है निकल के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना की तीसरी लहर अब बच्चों पर कोई असर नहीं कर पाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार जनरल साइंस इम्यूनोलॉजी मैं प्रकाशित शोध के अनुसार बच्चों के लिए टीका महामारी की भयावहत को कम करने में कारगर हथियार साबित हो सकता है अध्ययन के मुताबिक रिसस मैकाक प्रजाति के 16 बच्चों में टीका की वजह से वायरस से लड़ने की क्षमता 22 हफ्तों तक बनी रहे अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क प्रेस्बटेरियन कामन स्काई चिल्ड्रन हॉस्पिटल की सेली पर्मर ने कहा कि बच्चों के लिए सुरक्षित और प्रभावी तरीके से कोविड-19 के करने में मदद मिलेगी संक्रमण रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों से बच्चों पर कई और नकारात्मक असर पर है इसलिए बच्चे को के लीये सुरक्षित है.

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिन के प्रोफेसर क्रिस्टीना डी पेरिस के मुताबिक मैकाक के बच्चों में भी एंटीबॉडी का अस्तर व्यस्क बंदरों जैसा ही दिखाई दिया है.

#bihar #CM #coronavirus #India #nitishkumar#CORONA#coronatestCORONAVIRUS