गया नगर निगम के टैक्स वृद्धि पर मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य ने किया प्रेस वार्ता

 

NEWSPR DESK गया,बिहार के गया में गया नगर निगम कार्यालय में गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान और स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर कहा कि गया नगर निगम के द्वारा होल्डिंग टैक्स में किसी प्रकार का वृद्धि नहीं किया गया है। तीन गुना टैक्स वृद्धि को लेकर कुछ लोगों के द्वारा गुमराह किया जा रहा है। मेयर गणेश पासवान ने गया शहर वासियों से अपील किया है कि गया नगर निगम के द्वारा टैक्स में वृद्धि नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि टैक्स में वृद्धि सिर्फ सरकार के द्वारा बनाए गए नगर विकास आवास विभाग नगर पालिका एक्ट के तहत होटल, क्लब, मैरिज हॉल, निजी अस्पताल, हेल्थ क्लब, दुकान, शोरूम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, बीमा कंपनियों के कार्यालय, बैंक सहित अन्य संस्थानों में तीन गुना टैक्स का वृद्धि किया गया है। मेयर ने कहां कि टैक्स वृद्धि सीधे सरकार के द्वारा की जाती है। ‌ सरकार के द्वारा ही तय किया गया है कि प्रत्येक 5 वर्ष पर टैक्स को बढ़ाना है। जबकि गया नगर निगम के द्वारा पिछले 15 वर्षों से किसी प्रकार की टैक्स की वृद्धि नहीं की है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री शहर वासियों को टैक्स वृद्धि के नाम पर सिर्फ बरगला रहे हैं। ‌लोगों को सही जानकारी नहीं दे रहे हैं।

BIHARBIHARLATESTNEWSNews pr liveNewspr livenewsprlivetoday news