गया में कल से शुरू होगी अग्नीवीर की फिजिकल ट्रेनिंग, बिहार के 11 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

 

NEWSPR DESK -अग्निवीर सेना भर्ती रैली में बिहार के शार्ट लिस्ट किए गए पुरुष उम्मीदवारों के लिए सेना भारती कार्यालय गया के द्वारा, गया में 11 जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली 25 जून से 29 जून 2024 तक होने जा रहा है वही अंतिम दिन 29 जून को सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक एवं सिपाही फार्मा के लिए भर्ती रैली बिहार एवं झारखंड राज्य के शार्ट लिस्ट किए गए।

केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए गया-बोधगया सड़क मार्ग के बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस- 3 के मैदान में किया जा रहा है, इसकी जानकारी भर्ती निदेशक कर्नल राहुल द्विवेदी ने दिया है।

 

 

सेना भर्ती निदेशक कर्नल राहुल द्विवेदी ने बताया कि दक्षिण बिहार के 11 जिलों के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जीडी टेक्निकल क्लर्क नर्सिंग फार्मा के लिए फिजिकल टेस्ट देंगे, उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया में 30 अप्रैल से 3 मई तक आवेदन लिए गए थे जिसमें बिहार झारखंड के 15 शहरों में कुल 95 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें गया जिला में 30 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया था जिसमे साढ़े 5 हजार अभ्यर्थी फिजिकल के लिए पास हुए,जो कल से गया में फिजिकल देंगे इसके लिए 1.6 किलोमीटर दौड़ लगाना होगा, उसके बाद अलग-अलग प्रक्रिया में सफल होने के बाद उन्हें अंतिम में मेडिकल जांच करना होगा उन्होंने बताया कि सितंबर माह में सभी की जॉइनिंग हो जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए सुबह 3 बजे से 7 बजे तक ही दौड़ ली जाएगी, इसके लिए रात के 1:00 बजे अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है साथ ही दौड़ के लिए एक मैदान तैयार किया गया है जिसमें बारिश होने पर भी कोई असर नहीं होगा उन्होंने कहा किया, इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

BIHARBIHAR LATEST NEWSBIHARLATESTNEWSNews pr liveNewspr livetoday news