गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन, ऑनलाइन प्रधानमंत्री से जुड़े लोग, अधिकारी से लेकर कई नेता रहे मौजूद

NEWSPR डेस्क। आजादी के 75वें साल पर अमृत महोत्सव को लेकर शहर स्थित गांधी भवन में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने किया। जहां गांधी नगर भवन में सैकड़ों की तादात में अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं मौजूद थी।

लाइव टेलीकास्ट प्रधानमंत्री के संबोधन सभी लोगों ने खुब बारीकी से सुना। जहां प्रधानमंत्री आज 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि स्थानांतरण किया । प्रधानमंत्री ने कहा कि यह किसानों के खाते में 11वीं किस्त जा रहा है जिससे किसान अपने समय पर खेती में उपयोग यह पैसा कर सकते हैं। मैंने महिलाओं को आत्मसम्मान के लिए घर-घर शौचालय हर-घर रसोई गैस दीया की महिलाएं  चूल्हा पर खाना नहीं बनाएं।

चूल्हे से निकलने वाले धुआं से हमारी माता एवं बहनों का आंख खराब हो जाता था। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सरकार के तरह-तरह की महत्वकांक्षी योजनाएं चलाया जा रहा हैं जिसके बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को जानकारी दिया। समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,

उज्जवला योजना, गरीब जनकल्याण खदान योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित कई योजनाओं का स्टॉल लगाया गया था। समाज कल्याण विभाग योजना के तहत 10 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल का भी वितरण डीएम मुकुल कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। मौके पर विकास आयुक्त, एडीएम शंभू शरण, जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी शंभू कुमार, एसडीओ इश्तियाक अली अंसारी जिला परिषद अध्यक्ष विजय कुमार सिंह , डीपीआरओ कुमार उमा शंकर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट

BIHARNewspr liveSHEOHAR