गोताखोरों ने डूब रही वृद्ध महिला की बचाई जान, महिला ने आत्महत्या की नियत से गंगा में लगाई थी छलांग

 

NEWSPR DESK -मुंगेर : जिला प्रशासन के द्वारा नियुक्त गोताखोरों के द्वारा लगातार गंगा में डूब रहे लोगों के जान बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है । ताजा मामला में मुंगेर सोझीं गंगा घाट मुंगेर में एक वृद्ध महिला ने आत्महत्या के नियत से गंगा में छलांग लगा दी । और गंगा के धार में बहते हुए वह डूबने लगी। पर उसी समय गंगा में नाव घूम रहे गोताखोरों की एक टोली जिसमे सुप्रशांत , जितेंद्र , विकास गोपी सहनी और गौतम शामिल थे सही नाव से गंगा में घूम रहे थे ।

महिला को डूबते देख सभी ने तुरंत गंगा में कूद काफी मशक्कत से उस वृद्ध महिला की जान को बचाते हुए उसे गंगा से निकाल घाट पे लाया । और 112 पे सूचना दे पुलिस को बुला इस पुलिस के सुपूर्द कर दिया। गोताखोरों ने बताया की पूछने पर महिला ने बताया की वह लखीसराय की रहने वाली गणेश पासवान की पत्नी श्यामा देवी है और यहां किसी की शादी में आई हुई है। साथ ही बताया की उसका बेटा मर चुका है और उसका कोई नही है जिस कारण वह मरना चाहती है । साथ ही गोताखोरों ने बताया की हम लोगों को अगर जिला प्रशासन के द्वारा घाटों पे स्थाई तौर पे तैनात कर दिया जाय तो और कितनों की जिंदगी बचाने में वे साफ होगें ।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSMUNGERNEWSPRNewspr livenewsprlivetoday news