ग्राम कचहरी राघोपुर में चल रहा नशा मुक्त अभियान, युवाओं ने हिस्सा लेकर कि लोगो से शराब ना पीने की अपील।

जब किसी एक परिवार से 5 लोगों की मृत्यु होती है उस समय उसके परिजनों पर किया बीतता है वह दुख बयां नहीं कर सकते मौत का तांडव दियारा क्षेत्र न हो.

NewsPRLive-भागलपुर, ग्राम कचहरी राघोपुर सरपंच प्रमोद मंडल के द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया गया ,हाल ही में जिला सारण में दारू पीने से लगभग 70 लोगों की मृत्यु दुखद घटना एवम् बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी शराब बन्दी चुनौती दे हुए जहरीली शराब पीने से मृत्यु कि गोद में सो रहे लोगों को शराब पीने से, शराब बनाने से हम सब रोकने का प्रयास कर रहे है।

जब किसी एक परिवार से 5 लोगों की मृत्यु होती है उस समय उसके परिजनों पर किया बीतता है वह दुख बयां नहीं कर सकते मौत का तांडव दियारा क्षेत्र न हो जिसके लिए हम सभी ग्राम कचहरी के सभी सदस्य एवम् ग्राम रक्षा दल के सभी सदस्य ने मिलकर नसा मुक्त अभियान चलाया, और जब तक पूरी तरह नसा मुक्त हो न जाय तब तक अभियान चलते रहेगा।

#liquorBIHARCRIMENEWSPRnewsprlive