ग्राम पंचायत अधिकारियों से मांग रहे 15 फीसदी कमीशन, खंड विकास अधिकारी का वीडियो वायरल

NEWSPR DESK- बभनजोत ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी का वीडियो वायरल हुआ है. दावा है कि इस वीडियो में वो अपने ग्राम पंचायत अधिकारियों को भ्रष्टाचार का काला कारनामा करने का तरीका बता रहे हैं. यह वायरल वीडियो एबीपी गंगा के हाथ लगा है. वीडियो में वो खुलेआम अधिकारी से 15 प्रतिशत कमीशन मांग रहे हैं. साथ ही खराब ईंट कैसे छुपानी है ये भी बता रहे हैं. साथ ही वो अधिकारियों की जांच से बचने का तरीका भी बता रहे हैं.

दरअसल, खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सभी ग्राम पंचायत अधिकारी व एडीओ पंचायत उपस्थित थे. वीडियो में सुना जा सकता है कि किस तरह से खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी प्रशासक के लिए 15 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे हैं. वहीं खराब ईंटों के प्रयोग के तरीकों को भी इसी वीडियो में बखूबी समझाया गया है.

 

खंड विकास अधिकारी की बैठक के बाद ग्राम पंचायत अधिकारियों ने कार्यालय में ही बैठकर इस संबंध में वार्ता की और एक राय होकर इस 15 फीसदी कमीशन देने से इंकार कर दिया. इस मीटिंग में भी ग्राम पंचायत अधिकारियों ने अधिकारियों को दिए जाने वाले कमीशन पर खुलकर चर्चा की.

#biharcrime#GODAPOLICE#GODAPUBLICBIHARNEWSBREAKINGNEWS