घर में रखे गोदरेज से दस लाख की चोरी,देवर ने भाभी पर चोरी का लगाया आरोप

 

भागलपुर- मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव में जमीन बेचकर गोदरेज में रखे दस लाख चोरी हो जाने के लेकर देवर और भाभी के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमे 3 लोग जख्मी हो गए।पुलिस ने दोनों जख्मी को इलाज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है पीड़ित ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि भाई के दो साले ने अपनी बहन पूनम देवी के कहने पर मेरे गोदरेज में रखे दस लाख रुपया तोड़कर ले लिया।आठ दिन पहले गांव के ही लोगों को जमीन बेची थी। दोनों ने पांच पांच लाख रुपया दिया था।ओमप्रकाश की बेटी खुशबू ने बताया कि पापा दो कट्ठा जमीन बेचकर रुपया गोदरेज में रखे थे।बड़ी मम्मी और अन्य दो लोगों ने तोड़कर ले लिया।पापा उक्त रुपए से दूसरे जगह जमीन लेते। विरोध करने पर बड़ी मम्मी पूनम देवी ने मेरे सिर पर हसुए से हमला किया है।जिससे मैं जख्मी हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि 3 घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है। दोनों पक्ष में आपसी सहमति की बात चल रही है।लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।