चुनाव आते ही लालू यादव को याद आता है आरक्षण, जमकर बोले सम्राट चौधरी

 

नालंदा :बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि देश में जब-जब चुनाव आते हैं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को आरक्षण की याद आती है। उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक लालू प्रसाद बिहार की सत्ता में थे तब उन्होंने कोई भी आरक्षण देने का काम नहीं किया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नालंदा के श्रम कल्याण केंद्र के प्रांगण में जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा एवं जदयू की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री ने बिहार में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया।

सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए कोई भी समझौता करने का काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने कहा कि देश में एनडीए की सरकार में सोलर युक्त बिजली लोगों को मिलने लगेगी जिसका बिजली बिल लोगों को नहीं देना पड़ेगा। वही डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि बड़बोले पिता के बड़बोले पुत्र के द्वारा बिहार को बदनाम किया जा रहा है। विजय सिन्हा ने कहा को पार्टी परिवार के चुंगल से बाहर नहीं निकल सका।किसी भरष्टाचारियो की औकात नही की वह पीएम को जेल भेजने का काम करेगे।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news