चैती छठ महापर्व का तीसरा दिन, लोगों ने शुभ मुहूर्त में दिया अस्थाचल सूर्य को अर्घ्य

 

भागलपुर- लोक आस्था के महापर्व चैती छठ पर्व का आज तीसरा दिन है आज श्रद्धालुओं ने चैती छठ पर्व के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया, आज व्रत करने वाले सभी व्रती एवं श्रद्धालु सूर्य ढलने से पहले गंगा घाट पर पहुंचकर सूर्य भगवान की आराधना की और उन्हें अर्घ्य दिया।

कुछ लोगों ने अपने घरों पर ही छठ पर्व मनाया वहीं कुछ लोगों ने तालाब में जाकर भी इस पर्व को श्रद्धापूर्वक मनाया, कल उगते सूर्य को अर्घ देकर इस चैती छठ पर्व का समापन होगा छठ भारती महिलाएं कल अपना पारण कर इस पर्व को समाप्त करेंगे।

BIHARBIHAR LATEST NEWSbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARUPDATENEWSNews pr livetoday news