चौखंडी में मिनी गन फैक्ट्री पकड़ाई, हथियार बनाने वाले 03 आर्म्स निर्माता गिरफ्तार।

 

मुंगेर आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुंगेर पुलिस अब पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर काम कर रही है। जिसका ताजा उदाहरण देखने मो मिला जहां आर्म्स निर्माण की गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने लॉगर सेल के साथ सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के चौखंडी में संयुक्त रूप से छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। बता दे इस दौरान हथियार निर्माण में जुटे 03 आर्म्स निर्माताओं को गिरफ़्तार करते हुए पुलिस ने वहां से काफी मात्रा में अर्द्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है।

वही बताया जाता है कि हथियार निर्माण के दौरान पकड़ाए लोगों से पूछताछ में कुछ अहम जानकारी पुलिस को मिली है। इसके आलोक में पुलिस अन्य स्थानों पर देर शाम तक लगातार छापेमारी कर रही है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री पकड़ाई है, तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए कुछ उपकरण और अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया है। पुलिस फिलहाल छापेमारी कर रही है। मिनी गन फैक्ट्री मामले में किन किन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है इसको ले एसपी ने फोन पे बताया की दियारा में रेड किया गया था जहां से तीन हथियार निर्माता के साथ अर्धनिर्मित हथियार और कई उपकरण बरामद किया गया है । साथ ही बताया की उनके निशानदेही पर ने जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news