छात्रों ने जमकर लगाए नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे ,निकाला आक्रोश मार्च ।

 

बिहार सरकार के नई शिक्षा नियमावली के बिरोध में आज मोतिहारी की सड़कों पर सैकड़ो युवा शिक्षक अभ्यर्थियों ने आक्रोश मार्च निकाला व बिहार सरकार ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर आक्रोश ब्यक्त किया ।सैकड़ो की संख्या में आज शिक्षक अभ्यर्थियों का एक बड़ा जत्था एमएस कॉलेज के गेट से आक्रोश मार्च निकाला व हांथो में तख्तियां लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के बैनर तले आक्रोश मार्च निकालते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए कचहरी चौक तक गए व वहां लोगो को संबोधित किया ।छात्रों का साफ कहना है कि बिहार सरकार यहां के छात्रों के साथ जानबूझ कर ज्यादती करते हुए नए नए नियम ला रही है और यहां के छात्रों के साथ नाइंसाफी कर रही है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ।छात्रों की मांग है कि बिहार सरकार डोमिसाइल नीति को पूर्णतः लागू करे,,, कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की बहाली करे और बीपीएससी में नेगेटिव मार्किंग खत्म करें।

#Bihar #teacher #crime #biharcrime #newsprlive #NewsPRlive #bihartrains #currentnews #studentBIHARCRIMEBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livenewsprlivepatna newstoday news