छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने गांव में ही हाई स्कूल बनाने की मांग कि

 

 

नवादा शहर के वार्ड 26 ननौरा के मोहल्लेवासी ,छात्राएं और अभिभावक गांव में हाई स्कूल भवन निर्माण की मांग कर रहे है।

बताया जाता है की वार्ड 26 के अंतर्गत हाई स्कूल ननौरा के नाम से आया था जहां इस 5000 आबादी वाले गांव में हाई स्कूल का निर्माण होना था उस समय ननौर में भूमि उपलब्ध नहीं रहने के कारण विद्यालय को ननौरा से 3 से 4 किलो मीटर दूर मोहिउद्दीनपुर गांव में विद्यालय का निर्माण कर दिया गया छात्राएं और अभिभावक पुनः गांव में विद्यालय भवन का निर्माण की मांग कर रहे है ग्रामीणों ने बताया की वर्तमान समय में गांव में भूमि भी उपलब्ध है छात्रा अनामिका ,प्रीति और मुन्नी कुमारी ने बताया की विद्यालय आने जाने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है बीच में शमशान पड़ता है महद्दीपुर पुल पर बदमशों का जमगठ स्कूल पढ़ने आने जाने वाली लड़कियों से छेड़खानी की जाती है पूरा इलाका सुनसान है जिस कारण लड़कियां खुद को असहज महसूस कर रही है ।

BIHARBIHARLATESTNEWSNewspr livetoday news