जमातियों का चिट्ठा खोलने के लिए ED ने की 20 ठिकानों पर छापेमारी !

देश में जहां एक तरफ सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर SC के फैसले के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। वहीं इस बीच बड़ी आ रही है कि तबलीगी जमात के 20 ठीकानों पर ED ने छापेमारी की है।

दरअसल तबलीगी जमात केस में प्रवर्तन निदेशालय ने आज 20 जगहों पर छापेमारी की। जिसमें ईडी की टीम ने दिल्ली में सात जगहों, मुंबई में पांच जगहों, अंकेश्वर में एक जगह और कोच्चि में तीन जगहों पर छापेमारी कर कई बारमाद हथियारों को खंगालने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि देशभर के 20 ठिकानों से तबलीगी जमात की फंडिंग से जुड़े अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस सीज़ किए गए हैं। वहीं ED  ने दिल्ली में छापेमारी के दौरान जाकिर नगर इलाके में भी छापेमारी की है बताया जा रहा है कि यहीं पर जमात के मुखिया मौलाना साद का घर है।

तबलीगी जमात का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद उसके मुखिया मौलाना साद पर पुलिस ने शिकंजा कसा था और इस मामले में ईडी ने मौलाना साद समेत पांच लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर मौलाना साद के चार सहयोगियों से पूछताछ भी की थी।

दरअसल ED ये जनाने की कोशिश कर रह ही है कि मरकज के फंड की देखभाल कौन करता था। मरकज के लिए फंड कहां से और कैसे आता है। क्या यह फंड डोनेशन के जरिए आता है। ईडी ने मौलाना साद को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन अभी तक वह हाजिर नहीं हुआ है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार तलाश में जुट गई है।

chhapemariedMumbai policenational news