जमुई में जनसभा में बोले मोदी, मेरा प्रणाम घर-घर में पहुंचा दीजिएगा,ये चुनावी सभा नहीं विजयसभा लगती है

*भारत दुनिया की 5 वीं अर्थव्यवस्था बन गया है, गरीब कल्याण की सर्वोच्च प्राथमिकता * बिहार में 84 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड * अब सीधे आपके खाते में पैसा जा रहा है * जिन्होंने लूटा है उन्हें लौटाना होगा * जंगलराज में बेटियों को उठा लिया जाता था * देश के हर रुट पर दौड़ेगी वंदेभारत एक्सप्रेस * मोदी और नीतीश 32 दिन बाद एक मंच पर आए * इससे पहले औरंगाबाद में दोनों एक मंच पर नजर आए थे

 

 

जमुईः जमुई के खैरा के बल्लोपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले आतंकी हमारे ऊपर हमला कर के चले जाते थे। कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। हमने कहा ऐसे नहीं चलेगा। भारत वही महान पाटलिपुत्र और मगध वाला भारत है। आज का भारत घर में घुसकर मारता है। ये चुनावी सभा है या विजयसभा है। उन्होंने चिराग पासवान और जमुई से कैंडिडेट उनके बहनोई को अपना भाई बताया। पीएम ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने देश का नाम खराब किया है।

सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने लालू सरकार के जंगलराज की याद दिलाई। नीतीश ने कहा कि 2005 से हम लोग मिलकर काम कर रहे हैं। हमने बहुत तेजी से काम किया। पहले हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था। अब सब कंट्रोल में है। इन लोगों को ले आएंगे तो ये फिर से यही सब करवाएंगे। मोदी ने आतंकवाद पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि पहले आतंकी हमारे ऊपर हमला कर के चले जाते थे। कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। हमने कहा ऐसे नहीं चलेगा। भारत वही महान पाटलिपुत्र और मगध वाला भारत है।

 

BIHARBIHAR LATEST NEWSBIHARLATESTNEWSNewspr livePATNANEWStoday news