जिला पदाधिकारी कैमूर ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में दिया निर्देश

 

NEWSPR DESK-कैमूर, शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा जिला स्तरीय टास्क फोर्स (बाल श्रमिक, बाल विवाह, मानव व्यापार इत्यादि) से संबंधित संयुक्त समिति की बैठक की गई एवं निम्न दिशा निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 2 बाल श्रमिक विमुक्त हुए हैं जिनको तत्काल पुनर्वास सहायता राशि 3000 के दर से दिया जा चुका है।

दोनों बाल श्रमिकों के नियोजकों पर प्राथमिकि दर्ज कराई गई है। साथ ही संबंधित नियोजिको के द्वारा 20000 की दर से नियमानुसार दंड की राशि जिला बाल श्रमिक सह पुनर्वास कल्याण कोष में जमा कर दी गई है।।वर्तमान में कुल 56 विमुक्त बाल श्रमिकों को शिक्षा हेतु विद्यालयों में नामांकन, उनके अभिभावक का बीपीएल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजनाओं से आच्छादित कर दिया गया है।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNews pr liveNewspr livetoday news