जीवन जागृति सोसायटी ने गंगा स्नान करने वालों को दिया सावधानी का सन्देश।

 

भागलपुर में गंगा में स्नान के दौरान डूबने की घटना आए दिन सामने आती है उस पर किस तरह लगाम लगाया जाए लोग कैसे सावधान हो जिससे यह घटना ना हो इसको लेकर जीवन जागृति सोसाइटी ने एक मुहिम चलाई है और हर घाट पर जाकर लोगों को डूबने से बचने के नुस्खे बता रहे हैं। नहाने के क्रम में कभी कभार डूब जाते हैं और घर में दुखों का पहाड़ टूट जाते हैं। ऐसी घटना ना हो इसके लिए जीवन जागृति सोसायटी ने बरारी पुल घाट पर स्नान करने आए लोगों से अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने अपील किया की आप गंगा स्नान करने आते हैं पुण्य कमाने लेकिन नहाने वक्त यादि असावधान रहेंगे तो आपकी मौत हो सकती है अतः कम पानी में स्नान करें। नीचे की सत ह फिसलन भरी होती है थोडा ज्यादा पानी में जाते ही आपका बैलेंस बिगड़ सकता है और फिर डूब सकते है, बड़े बच्चों का ध्यान रखें। डुबते व्यक्ति को रस्सी या गमछा जैसे चीजों को पकड़ा कर ही बचाएं। यादि बैरिकेडिग है तो उसके बाहर हरगिज नहीं जाएं।इनके साथ रजनीश अखिलेश, मृत्युंजय एवम स्थानीय लोग मौजूद थे।

 

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news