झपटमार ने एक युवती के हाथों से उड़ाया मोबाइल, मोबाइल बरामद कर पुलिस ने रखा थाने में ,पर नहीं दे रहे माहिला को।

 

भागलपुर,धोरैया की रहने वाली अंजली कुमारी वर्तमान में लाल कोठी में रहकर पढ़ाई कर रही है जिसकी मोबाइल लाजपत पार्क के पास से किसी मोबाइल झपटमार ने अंजलि के हाथ से छीन लिया था और फरार हो गया था उसके बाद अंजलि ने किसी तरह उस मोबाइल को झपट मार से छीन लिया और शोर-शराबा होने लगा वही स्थानीय लोगों ने झपट मार की पिटाई भी कर दी तभी घटनास्थल पर पुलिस आकर उस मोबाइल को जप्त कर लिया, अब अंजलि अपने मोबाइल को लेने जब आदमपुर थाने गई तो उससे आवेदन लिखवा कर दूसरे दिन आने कहां गया दूसरे दिन आने लेकिन अंजलि लगातार 3 दिन से अपने मोबाइल को लेने के लिए आदमपुर थाने के चक्कर काट रही है लेकिन आदमपुर थाने में रोज उसे नई नई प्रक्रिया बताकर डालने की कोशिश कर रहे हैं पहले दिन बोला गया कल मिल जाएगा दूसरे दिन आने पर थाने मैं कुछ लोगों ने कहा कि आवेदन लिख दो उसके बाद मिल जाएगा फिर जब आवेदन लिखा गया तो सब उठाने वाले कह रहे हैं यह कोर्ट का मामला है इतना आसानी से मोबाइल नहीं मिलेगा वही अंजलि बिना मोबाइल के काफी परेशान दिख रही है वह कह रही है मैं मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई करती थी और कहीं से भी मैं संपर्क नहीं कर पा रही हूं मैं काफी परेशान हूं मुझे मेरा मोबाइल दे दिया जाए मैं किसी कानूनी पचड़े में नहीं फसना चाहती।

BIHARBIHARCRIMEBIHARNEWSNewspr livetoday news