डबल इंजन की सरकार कर रही दुगनी रफ़्तार से विकास, जीतन राम मांझी का बड़ा बयान

गया – गया लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने आज रोड शो के माध्यम से प्रचार कर अपने पक्ष में वोट मांगा। इस मौके पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार सहित एनडीए के कई नेता इस रोड शो में शामिल हुए।

यह रोड शो शहर के विसार तालाब से निकलकर शहर मिर्जा गालिब, डेल्हा, कुजपा, कुजापी, चाकंद, मीरा बीघा,अलीपुर,लखनपुर,वजीरगंज, फतेहपुर, टनकुपा, मानपुर , मंगलागौरी मंदिर होते वापस एनडीए कार्यालय पहुंची। इस मौके पर गया लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रकृति भी हमारे साथ है, कहीं भी धूप नहीं है पूरी तरह खुशनुमा माहौल बना हुआ है। जहां तक जनता का बात है तो कहीं पर कोई भी विरोध नहीं है पूरा समर्थन हमें प्राप्त हो रहा है और हमारे सामने कोई भी टक्कर में नहीं है। सब लोग यह आश लग रहे हैं कि नरेंद्र मोदी विकास पुरुष है और शक्तिशाली प्रधानमंत्री हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार डबल इंजन की रफ्तार से बिहार में विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी एमपी यहां से चुनाव जीतकर गए, उन्हें कोई भी नहीं जानता है लेकिन हम जो उम्मीदवार हैं लोग यह कह रहे हैं कि यह तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। यहां पर कोई भी चलेंगे नहीं है। लोग यह समझ चुके हैं कि अबकी बार 400 पार कर कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएंगे और बिहार में 40 में 40 सीट जीतेंगे। वही बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि आज हम लोगों ने रोड शो के माध्यम से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी के पक्ष में वोट मांगा है।

लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है और हम पूरी उम्मीद के साथ रहते हैं कि यहां की महान जनता हमें भारी मतों से विजय बनाकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो देश में पुकार है 400 पार कर फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। वहीं उन्होंने बेलागंज से राजद विधायक सुरेंद्र यादव का नाम लेते हुए कहा कि बेलागंज विधानसभा में कहीं भी कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है, 35 वर्षों से इस विधानसभा में लालटेन छाप सुरेंद्र यादव विधायक रहे है,यह पर सड़को की हालत क्या है, आरजेडी की सरकार 15 वर्षो तक रही। उन्होंने कहा कि हम जिम्मेदार मानते हैं सुरेंद्र यादव आरजेडी को जिन्होंने कोई भी विकास का कार्य इस क्षेत्र में नहीं किया है। 15 वर्षों में बिहार को गड्ढे में डालने का काम किया है। मौका मिला था लेकिन बिहार में किसी प्रकार की कोई विकास का कार्य और इस क्षेत्र में नहीं की गई है।

bihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSMANJHINewspr livetoday news