डेढ़ महीने में इतनी हुई बिजली की कटौती, 45 किलोमीटर केवल बदले गए…

NEWSPR DESK-  गर्मी बढ़ती है और बिजली की खपत ज्यादा होने लगती है।बता दे की इसी क्रम में आपूर्ति में सुधार, लाइन लॉस को कम करने के साथ टोका फंसाकर बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए नंगे तारों (एलटी तार) को हटाकर कवर्ड वायर लगाने का काम किया जा रहा है। पिछले डेढ़ माह में 100 से 120 घंटे बिजली कटौती की जा चुकी है, लेकिन इस दौरान 45 किलोमीटर केबल बदलने का ही काम हो पाया है।

फीडरों का शटडाउन लेकर काम कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए उपभोक्ताओं को बगैर पूर्व सूचना के प्रतिदिन तीन से चार घंटे बिजली कटौती की जा रही है। गर्मी में अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

पिछले डेढ़ माह में अबतक 100 से 120 घंटे बिजली कटौती की गई है। हालांकि, एजेंसी के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जिन इलाकों में केबल बदलने का काम कराया जाता है उन इलाकों के संबंधित फीडर को डेढ़ से दो घंटे का शटडाउन लिया जा रहा है।

 

दो घंटे से अधिक समय के लिए शटडाउन लेने के लिए विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक से स्वीकृति लेनी पड़ती है। शटडाउन के दौरान ही केबल बदलने का काम कराया जा रहा है। कोटेड तारों के लगाने से दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। शहरी क्षेत्र में 300 किलोमीटर दायरे में कवर्ड तार लगाए जाएंगे।