डॉक्टर ने एक बच्ची की उंगली काटने के बदले काट दिया पूरा पैर, परिजन ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप।

 

भागलपुर,बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के पंजवारा रामकोल के रहने वाले मनोहर कुमार पंडित अपनी 11 साल की बच्ची पूजा कुमारी को 20 अप्रैल को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराए थे। दरअसल पूजा को 18 अप्रैल को तेज रफ्तार बोलेरो ने धक्का मार दिया था। जिसमें वह घायल हो गई थी और यहां उसे हड्डी विभाग में एडमिट किया गया था। जिसका आज डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। जिसमें बच्ची का एक पैर जांघ के पास से काटकर अलग कर दिया और कटे हुए भाग को अस्पताल के पीछे फेंक दिया गया था। वही जब परिजन को यह पता चला तब पिता बच्ची का कटा हुआ पैर अस्पताल के पीछे से खोज कर लाया और अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया। बच्ची के पिता का कहना है कि डॉक्टर के द्वारा कहा गया था कि ठोहुना के नीचे से पैर काटा जाएगा। लेकिन डॉक्टरों के द्वारा ऑपरेशन में जांघ के पास से पैर काट दिया है। जिसको लेकर पिता डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

#biharcrimeBIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWStoday news