डोभी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईट-पत्थर से किया पथराव

 

गया:  बिहार के गया में शराब छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईट-पत्थर से पथराव किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर ईट-पत्थर से पिटाई किया है। दरअसल, यह घटना गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा पंचायत के शिवरती पुर के महादलित टोला गांव की है।

डोभी पुलिस शिवरती पुर के महादलित टोला गांव में सूचना पर शराब की छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दी और दौड़ा-दौड़ा कर ईट-पत्थर से पिटाई की। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने एक ग्रामीण को मारपीट कर सर फोड़ दिया। वही, इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शराब को लेकर छापेमारी करने गई थी। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला की है। पुलिस पर हमला करने का वीडियो भी सामने आयी है। उसके आधार पर पहचान कराई जा रही है और एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWStoday news