ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से लगाए जाएंगे पेड़, मंत्री प्रेम कुमार ने बताया

NEWSPR DESK -एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने संजय गांधी जैविक उद्यान में वृक्षारोपण किया और कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहन के बाद एक पेड़ मां के नाम को पूरा कर रहे है। उसकी वजह है पूरे दुनिया में पेड़ की कमी से संकट आना जलवायु परिवर्तन हो रहा है, मौसम बदल रहा है।

बदलते मौसम में बारिश का कम होना अभी तक मानसून तरीके से ना आना। दुनिया संकट से गुजर रहा है। हमने तय किया है कि 4 करोड़ 10 लाख पौधे बिहार में लगाना है इस पर किसानों का सहयोग ले रहे हैं जीविका का भी सहयोग लिया जा रहा है। दक्षिण बिहार पहाड़ और जंगलों से घिरा है जो एरिया वहां है वहां पौधों के अभाव है गया औरंगाबाद नवादा जहानाबाद जमुई रोहतास में अधिकारियों को आदेश दिया गया है।

सेट बाल मैनुअल तरीके से ड्रोन के माध्यम से पेड़ लगाए जाएंगे जरूरत पड़ा तो हेलीकॉप्टर के माध्यम से पेड़ लगाए जाएंगे इसे लेकर आदेश दिया गया है।नदियों के किनारे स्टेट हाईवे को भी हमने तय किया है यहां पर भी पेड़ लगेंगे।

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news