तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत निषाद वोटरों को एकजुट करने में लगा एनडीए

मुंगेर -लोक सभा के एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह के लिए निषाद वोटरों को एक जुट करने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत मुंगेर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी । मीडिया से कहा मुकेश सहनी से नहीं है निषाद वोटरों पे प्रभाव । सभी एनडीए पे पक्ष में कर रहे वोट । बिहार में 40 में से 40 सीटों पर एनडीए करेगी जीत दर्ज ।

दरअसल मुंगेर लोक सभा जो बिहार का महत्वपूर्ण सीट माना जाता है क्यों की यहां से एनडीए के प्रत्याशी ललन सिंह जो वर्तमान मुंगेर सांसद भी है । मैदान में है जबकि उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुमारी अनिता के साथ है। और इस मुकाबला में गंगा में आश्रित वोटर जो अपनी अहम भूमिका निभाते है उन वोटरों को अपने पक्ष में लाने के लिय जहां पूर्व उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को हैलीकॉप्टर पर सभी जगह अपने साथ ले के जा रहे है तो । एनडीए के कई नेता और मंत्री जो निषाद समाज से आते है वो वोटरों के बीच घूम घूम एनडीए के प्रति गोलबंद करने में जुटे है । वहीं मुंगेर के एनडीए पे पक्ष में निषाद वोटरों को गोलबंद करने पहुंचे मदन सहनी ने पत्रकारों को बताया की जिस तरह लालू यादव के शासन काल में नरसंघारो का दौर था । किस तरह निषाद समाज से मच्छी लूट ली जाती थी नाव समेत डुबो के मार दिया जाता था साथ ही मुकेश सहनी पर कटाक्ष करते हुए कहा की जब विधान सभा में 11 और लोक सभा में 3 सीट मिला तो कितने निषादों को उन्होंने टिकट दिया। ये उन्हें बताना चाहिए । सिर्फ वे शपथ दिलवाते है हम अपना वोट नही बेचेंगे पर आज वहां कुछ भी मुफ्त में नही मिलता । दूसरी बात उन्होंने शपथ दिलाया की जो हमारे समाज को आरक्षण देगा हम उन्हें वोट देगें पर आज आरक्षण में बाधा डालने वाले लोगों के साथ जा रहे है।

BIHARBIHAR POLICEBIHARLATESTNEWStoday news